नई चुनौतियां का इंटक करेगी सामना

श्रमिक शक्ति भवन में राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ इंटक की रीजनल बैठक आयोजित की गई । इसके पहले मोटर साइकिल रैली निकाली गयी। बैठक में इंटक संगठन को अधिक सक्रिय और मजबूत करने पर चर्चा की गई।

छिन्दवाड़ा/ परासिया:- श्रमिक शक्ति भवन में राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ इंटक की रीजनल बैठक आयोजित की गई । इसके पहले मोटर साइकिल रैली निकाली गयी। बैठक में इंटक संगठन को अधिक सक्रिय और मजबूत करने पर चर्चा की गई। केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, श्रम कानूनों में संशोधन, कोयला उद्योग का निजीकरण पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार सार्वजनिक उपक्रमों को कारपोरेट घरानों को सौंप रही है। कोयला उद्योग के समक्ष नई चुनौतियां हैं जिसका सामना इंटक कामगारों के सहयोग से करेगी।सभा को आरकेकेएमएस केन्द्र नागपुर की ओर से एसक्यू जमा अध्यक्ष, केके सिंह महामंत्री, आर शंकरदास संयुक्त महामंत्री सहित पदाधिकारियों ने संबोधित किया। संचालन सोहनलाल वाल्मीकि विधायक एवं अध्यक्ष रीजनल पेंच-कन्हान द्वारा किया गया। । कोविड बीमारी में दिवंगत इंटक पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं एवं कामगारों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में को-आर्डिनेशन कमेटी के सदस्य एनपी शर्मा, प्रहलाद विश्वकर्मा, जब्बार खान, अशोक भार्गव सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे