सांसद नकुलनाथ एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर असक्षम विद्यार्थियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं।
छिंदवाड़ा. सांसद नकुलनाथ एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर असक्षम विद्यार्थियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने अपनी ओर से 60 विद्यार्थियों की फीस जमा करने के लिए राशि पहुंचाई है। गुरुवार को कांग्रेस भवन से छात्र-छात्राओं को चेक वितरित किए तो बच्चों ने सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
स्कूल में पढऩे वाले बच्चे, कॉलेज के छात्र-छात्राएं या फिर उच्च शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थी सभी को लगातार मदद पहुंचा रहे हैं। सैकड़ों युवाओं का बड़े कॉलेजों में दाखिला भी कराया जा रहा है। जिनकी फीस के लिए राशि दी गई उनकी शिक्षा में पैसा बाधा नहीं बनेगा। वे अपनी पढ़ाई आसानी से पूरी कर पाएंगे। चेक लेने वालों में जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थी शामिल रहे। चेक वितरण के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद राय, कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष फिरोज खान सहित कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता, विद्यार्थी एवं उनके पालक मौजूद रहे।
7 लाख 40 हजार रुपए के चेक वितरित किए
कांग्रेस भवन से गुरुवार को 60 छात्र-छात्राओं की फीस के चेक वितरित किए गए हैं। कुल 7 लाख 40 हजार रुपए के चैक विद्यार्थियों और उनके पालकों के हाथों में दिए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कहा उनके पालक फीस जमा करने की स्थिति में नहीं थे और वे पढ़ाई अधूरी ही छोडऩे का मन बना चुके थे, लेकिन जिले के सांसद नकुलनाथ एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से फीस जमा करने के लिए राशि चेक के माध्यम से मिली है, अब वे अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूरी कर पाएंगे। सभी विद्यार्थियों ने सांसद नकुलनाथ एवं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद प्रेषित किया है।