15°C New York
January 30, 2026
नगर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस
छिंदवाड़ा

नगर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगारी दिवस

Sep 17, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाड़ा – कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री, नकुलनाथ सांसद एवं युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निलेश उईके के निर्देश पर  विक्रम साहू के नेतृत्व में शहर के फब्बारा चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर सभी युवाओं
ने पकोड़े का ठेला लगाकर पकोड़े तले और अपनी डिग्री और मार्कशीट जलाकर विरोध प्रकट किया । चूंकि मोदी सरकार ने वर्तमान में रोजगार के सारे अवसर समाप्त कर चुकी है, देश के युवा के पास न तो नौकरी है न ही व्यापार के अवसर जिसके कारण युवाओं की डिग्री का कोई मूल्य नहीं बचा और वे पकोड़े का ठेला लगाने को मजबूर हो गए हैं । आज युवा कांग्रेस ने इस विरोध के माध्यम से कुंभकर्णी मोदी सरकार से आग्रह करती है कि अब तो वह नींद से जागे और युवाओं की स्थिति समझे और उन्हे रोजगार प्रदान करें । इस अवसर पर मुख्य रूप से समन्वयक सिद्धांत थनेसर, रेशमा खान, अभिषेक वाल्मीकि, मितेश वस्त्राणे, विशाल सोनेकर, अजय उइके, देव राय, विशाल साहू, शुभम कोहले, पंकज इंगले, अन्नू इंगले, अजय मेहता, यश साहू , गौरव सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित हुए ।