CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी /डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़रिया में नायब तहसीलदार नीलम श्रीवास के द्वारा मार्क्स ना लगाने वाले एवं कोरोना गाइडलाइंस पालन न करने वालों पर चलानी कार्यवाही की गई एवं लोगों से अपील भी किया जा रहा है कि तीसरा लहर आ चुका है मार्क्स लगाएं साबुन से हाथ धोएं 2 गज की दूरियां बनाएं एवं बिना मार्क्स लगाएं घर से बाहर ना निकले जिसमें 21 चालान काटे गए एवं बाहर से आने जाने वाले को सख्त हिदायत भी दिया गया