छिंदवाडा/तामिया :- जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत तामिया के चावलपानी में सतगुरु सेवा संस्थान के द्वारा नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 147 ग्रामीणों का पंजीयन किया गया जिसमें 74 ग्रामीणों को आखो की जांच कर चस्मा एवं दवाई प्रदान किया गया। साथ ही शेष 54 ग्रामीणों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। जिनका ऑपरेशन विदिशा जिले में किया जाएगा।
तामिया से आकाश मंडराह की रिपोर्ट