पढ़ाई के लिए एक-मात्र सहारा स्कॉलरशिप

स्कॉलरशिप की समस्या को लेकर(GSU) गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने 7 सूत्री मांग को लेकर सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
1. एडमिशन डिटेल को पोर्टल में अपडेट करने
2. गृह आवास का फास्ट इंस्टॉलमेंट का फॉर्म चालू करें
3. विगत वर्ष 18- 19- 20 के स्कॉलरशिप गृहवास का पोर्टल चालू करें
4.सभी महाविद्यालय में जल्द से जल्द प्रोफाइल को रिजल्ट से अपडेट करें
5.छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदलकर बादल भोई विश्वविद्यालय रखा जाए
6. ओबीसी छात्र-छात्राओं की जल्द से जल्द स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जाए
7. S.c. छात्र -छात्राओं के स्कॉलरशिप की राशि में बढ़ोतरी की जाए और जल्द ही स्कॉलरशिप की राशि प्रदान की जाए

छात्र-छात्राओं की बड़ी समस्या स्कॉलर के माध्यम से ही पढ़ाई लगातार जारी रहती है ग्रामीण क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई करने के लिए स्कॉलर ही सहारा होता है ऐसी स्थिति में स्कॉलर ना मिलने से समस्या बढ़ती जा रही है छात्र छात्राओं का कहना है उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए और लगातार पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कॉलर ही सहारा होता है जैसे तैसे छात्र अपना एडमिशन कॉलेज में करवा तो लेते हैं पर समय पर स्कॉलर ना मिलने से उन्हें काफी समस्या का सामना करना पड़ता है ग्रामीण क्षेत्रों से आए छात्रों को गृह आवास स्कॉलरशिप एवं कॉलेज स्कॉलरशिप से ही अपना गुजारा करते हैं शहर में रहकर रूम का खर्चा गृह आवास स्कॉलर के माध्यम से शहर में रहकर पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं पर ऐसी स्थिति में स्कॉलर ना मिलने पर उन्हें काफी समस्या उठाना पड़ रहा है समय में छात्रवृत्ति नहीं मिलने से आगामी वर्ष की कॉलेज की फिस एवं रूम में रहने के लिए रुपए का इंतजाम ना होने पर पढ़ाई अधूरी रह जाती है