CCN/डिंडोरी/ ब्योरो रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ,ने राष्ट्रीय खिलाड़ी गोल्ड मेडल ललित सैयाम को प्रदान की सम्पूर्ण खेल किट
पुलिस अधीक्षक संजय सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल द्वारा आदीवासी बहुलय जिले के होनहार और मेहनती खिलाड़ी ललित सैयाम की भविष्य को आगे और उजागर करने व उसके टेलेन्ट को लगातार आगे बढाने के उद्देश्य से जिले व प्रदेश का नाम रोकन करने के उददेश्य कि उसके खेल मे किसी प्रकार की वाधा उत्पन्न ना हो और खेल प्रैक्टिस मे किसी प्रकार कि कमी न आये इस लिए नेशनल गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ललित सैयाम को सम्पूर्ण खेल किट देकर ललित सिंह का उत्साह वर्धन किया गया प्रैक्टिस करने मे कमी मेहसूस न हो ललित सैयाम लगातार अपने खेल को जारी रख जिला व प्रदेश का नाम रोशन करता रहा ललित को ट्रेक सूट ,मोजे,टी सर्ट ,नेकर,एक जोङी सिपल जूते,एक जोङी स्पाइक जूते,एव अन्य खेल किट पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा ललित सैयाम को दी गई सामग्री लेते ही ललित का चेहरा खिल उठा है और बहुत खुश हुआ ।जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया ने बताया कि ललित बहुत ही गरीब परिवार से तालुक रखते हैऔर यह किसान वीर सिंह के बेटे है ग्राम नेवसा से ङिङोरी खेल प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बहुत ही संघर्ष व दिनभर पैसे जुटाने के बाद ललित ङिङोरी गाङी मे किराया लगाकर 15कि मीटर से अपनी एथलेटिक्स की प्रैक्टिस करने कलेक्टर खेल परिसर ङिङोरी आया करते थे।इनके इस उत्साह को देखकर मे लगातार खेल प्रशिक्षण देती थी और ललित ने छत्तीसगढ़ मे हुई एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे आल इडिया ओपन नैशनल चैंपियन शिप मे 100मीटर रेस / जम्प मे मेडल मारकर गोल्ड एव ब्राउस मेडल पर कब्जा किया ललित के साध उनके परिवार से पंचम सिंह परस्ते आई ङिङोरी बी आई बैक मे पदस्थ है उपस्थित रहे