पुलिस अधीक्षक संजय सिंह जी ने झंडा दिवस कार्यक्रम मे बच्चो के साथ चलाई साईकिल ।
CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/_पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के मार्ग दर्शन एव निर्देशन पर आज साईकिल रैली कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक संजय सिंह द्वारा कार्यक्रम मे हरी झंडी दिखाकर रैली शुभ आरंभ किया गया एव रैली में सभी बच्चे एव बङो ने साईकिल रैली मे हिस्सा लेकर उत्साह दिखाते हुए साईकिल चलाई एव स्वंय भी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह जी भी बच्चो के साथ साईकिल रैली मे साईकिल लेकर चल पङे और बच्चो के साथ साईकिल रैली मे बङे ही उत्साह से साईकिल चलाई और खुशी जाहिर करते हुए साईकिल रैली कार्यक्रम को सफल बनाया। एव सभी ने साईकिल रैली कार्यक्रम मे हिस्सा लिया एव साईकिल रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय ङिङोरी से होते हुए रेस्ट हाउस के सामने से पुरानी ङिङोरी तिराहे से होते हुए वापिस सिद्धा
बाबा मन्दिर के सामने होते हुए स्टेट बैंक सामने से होते हुए सब्जी मंडी से होते हुए भारत माता चोक से होते हुए जिला अस्पताल के सामने होते हुए यातायात कार्यालय से मुङ कर बस स्टेन से होते हुए अवन्ती बाई तिराहे से होते हुए सीधा उत्कृष्ट ग्राऊङ के सामने से होते हुए पंजाब बैक के सामने, कलेक्टेङ तिराहे से होते हुए वापिस पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे सम्पन्न हुई एव जिला खेल प्रशिक्षक आरती सोधिया ने बताया कि कार्यक्रम मे हिस्सा लेने के लिए पहुचे बालक बालिका सरस्वती शिशु मंदिर ङिङोरी,शासकीयमा,वि,ङिङोरी, ,मा,शा,प्राचीन ङिङोरी, मदर टेरेसा ङिङोरी इंगलिस माडल स्कूल बालक प्राथमिक सकूल ,विधा दीप ,माडल विद्यालय ,केन्द्र विद्यालय ङिङोरी उत्कृष्ट विद्यालय, सी बी कालेज, माडल कालेज ङिङोरी, बालक,बालिका ने हिस्सा लिया कार्यक्रम उपस्थित यातायात यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, आर आई संध्या मैडम, जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया,जिला कोच चेतराम अहिरवार, व्याख्याता सरस्वति उ,मा,वि,नारायण, राज बिहारी सोनी जिम ट्रेनर अनद गुप्ता, राज बिहारी सोनी पीयूष कासंकार, रहे कार्यक्रम को सफल बनाने मे विशेष सहयोग पुलिस विभाग की टीम जिला खेल प्रशिक्षक आरती एव यातायात पुलिस स्टाप की टीम का रहा।