छिन्दवाड़ा-म.प्र.पेंषनर्स एसोसिएषन भोपाल के प्रांताध्यक्ष ओ.पी.बुधोलिया, उपाध्यक्ष टी.एम.आर. नायडू के मार्गदर्षन में भारत देष के प्रधान मंत्री के नाम पोष्टकार्ड एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता इंजी.कृपाषंकर यादव ने अवगत कराया कि विगत 02 वर्षो से मुख्यमंत्री मध्यप्रदेष शासन से,पेंष्नर्स के संगठन द्वारा राज्य के द्वारा पेंषनर्स की ज्वलंत व लंम्बित मांगो के निराकरण हेतु अनुनय विनय अनुरोध किया जा रहा है, परन्तु मुख्यमंत्री पेंष्नर्स के तनिक भी संवेदनषील नहीं है! पेंष्नर्स के प्रति अनदेखी करने के कारण इस अखण्ड़ अभियान को सम्पूर्ण मध्यप्रदेष पर चलाया जा रहा है। यह अभियान को म.प्र. के पेंषनर्स की लंबित मांगो के पूरा होने पर ही समाप्त किया जायेगा। म.प्र. के पेंषनर्स की लंबित मांगे इस प्रकार से है- केन्द्र के पेषनर्स की भांति 28 प्रतिषत मंहगाई राहत प्रदेष के पेषनर्स को दिया जाये। राज्य पेंषनर्स को केन्द्रीय पेंषनर्स की भांति रू 1000 प्रति माह चिकित्सा भत्त दिया जाये।प्रधानमंत्री आयुष्मान योजनान्तर्गत प्रदेष के राज्य पेंषनर्स को सम्मिलित किया जाये। पेंषनर्स को मृत्यु उपरांत उपादान राषि न्युनतम रू.50000 प्रदान की जाये।स्वास्थ बीमा योजना अन्तर्गत मासिक बीमा राषि पेंषनर्स के लिए रू 100 से 250 के बीच निर्धारित की जाये आदि ज्वलंत मांगे है। इस अभियान को राज्य के प्रत्येक जिले के संगठन जिला अध्यक्षों द्वारा संचालित किय जा रहा है। इसीक्रम में जिला इकाई छिन्दवाड़ा के जिला अध्यक्ष विजय सिंह कुषरे के द्वारा जिले में इस अभियान को अंजाम दिया जा रहा है। जिले में संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकरतागण अधिवक्ता योगेन्द्र सक्सेना, बी.एच.गोस्वामी, जे.पी. षिवहरे, सुनील चॉद, डॉ. के.एल.पाल, एल.आर.दौड़के, भाउराव निंबालकर, रोषनलाल माहोरे, ओ.पी.बाजपेयी, सुश्री कमला डहेरिया, श्रीमति बेबी खान,श्रीमति उषा सोनी आदि प्रयारत हैं।