न्यूज़ डेस्क। कॉर्न सिटी
प्रगतिशील विकलांग कल्याण सेवा समिति की बैठक चांदामेटा के वार्ड नं.10 में सम्पन्न हुई जिसमे देवास से पहुँची समिति की प्रदेश मीडिया प्रचारक शबनम शेख,जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी व प्रदेश सांस्कृतिक खेल प्रभारी हबीब मंसूरी उपस्थित रहे!समिति की प्रदेश मीडिया प्रचारक शबनम शेख ने बैठक के दौरान चांदामेटा,परासिया,और बड़कुही से पहुँचे दिव्यांगों की समस्याएं सुनी!और तुरंत जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी को दिव्यांगों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा!इसी के साथ आज बैठक में जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी के नेतृत्व में चांदामेटा पर समिति का गठन किया गया।
जिसमें परासिया से ब्लॉक अध्यक्ष अलका विश्वकर्मा,ब्लॉक उपाध्यक्ष मुस्तकीम खान,ब्लॉक कोषाध्यक्ष नीलू ठाकुर सहित अन्य सदस्यों को मिलाकर 9 लोंगों की एक टीम बनाई गई जो परासिया ब्लॉक के सभी दिव्यांगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए हमारी पूरी टीम के लोग मिलकर हमेशा तत्पर तैयार रहेंगें!बैठक में मुख्य रूप से मुस्तकीम खान,नीलू ठाकुर,राजेश वर्मा,हनीफ अंसारी,शेपाल पत्रक,नरगिस तिवारी,आकाश साहू,फिरदौस खान,सुनील विश्वकर्मा,शेख इमरान सहित अन्य लोग उपस्थित थे!