प्रगतिशील विकलांग कल्याण सेवा समिति के जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर नगर निगम पहुँचे!

न्यूज़ डेस्क। CCN

प्रगतिशील विकलांग कल्याण सेवा समिति के जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी व सांस्कृतिक खेल प्रभारी हबीब मंसूरी ने छिंदवाड़ा दौरे पर पहुँची प्रदेश मीडिया प्रचारक शबनम शेख जी ने आज छिंदवाड़ा नगर निगम असिस्टेंट कमिश्नर अनंत धुर्वे जी से मुलाकात हुई जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिव्यांगों को मकान दिया जाये! और नगर निगम की जो भी योजनाएं आती हो उसमें जिले के दिव्यांगों को भी रोजगार दिया जाये!

जिला अध्यक्ष राजा मंसूरी ने जिले के दिव्यांगों के लिए नगर निगम में चल रही लोन सुविधाएं देने के लिए अपनी बात रखी जिसमें श्री धुर्वे जी ने निगम से दिव्यांगों को रोजगार के लिए लोन दिलाने आश्वासन दिया!