तामिया/ प्रयास संस्था एमआरसी परियोजना के अंतर्गत जिला छिंदवाड़ा के विकासखंड तामिया में ग्राम कुर्सी ढाना पंचायत खिरेटी में प्रवास पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें 22 महिलाएं एवं 18 पुरुष योग 40 मजदूर उपस्थित थे इस प्रशिक्षण में प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित पलायन जाने के विषय में जानकारी दी गई प्रवासी मजदूरों को ग्राम पंचायत में प्रवासी मजदूर पंजी मैं नाम दर्ज कराने के लिए सलाह दी गई तथा प्रवास जाते समय परिचय पत्र व आधार कार्ड साथ में ले जाने के लिए कहा गया तथा जहां भी प्रवास जाते हैं तो ठेकेदार या मालिक नाम पता सारी जानकारी अपनी अपनी डायरी में लिख ले एवं कितने घंटे कितनी मजदूरी पूरी जानकारी लेने के उपरांत ही प्रवास करें और किसी भी प्रकार की आपदा आने पर मजदूर हेल्पलाइन नंबर 18002000211 के बारे में डिटेल जानकारी दी गई।
ग्रामीणों को शासन के द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्रवासी मजदूरों को दी गई जिसमें कहा गया कि इन योजना से जो वंचित है और लेने लायक है ऐसे लोगों को रास्ता दिखाने की प्रयास संस्था आपको सहयोग करेगी और न्यूनतम मजदूरी, मानव तस्करी, बाल मजदूरी इन सारे कानूनी जानकारी प्रवासी मजदूरों को दी गई जिसमें एमआरसी जन साथी फेस लेटर दहलान शाह बर कड़े एवं जन साथी अशोक परतेती ने प्रशिक्षण दिया गया।
*प्रीतम सिंह की रिपोर्ट*