फार्मासिस्ट व आया के भरोसे है अस्पताल

उपक्षेत्र अंबाड़ा के मोहन कॉलरी में वेकोलि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों से डॉक्टर का पद रिक्त है। अस्पताल फार्मासिस्ट व आया के भरोसे चल रहा है। यहां दवाइयों का टोटा बना रहता है ।कर्मचारियों को 10 किलोमीटर दूर कन्हान एरिया के वेलफेयर हॉस्पिटल का सहारा लेना पड़ता है ।

छिन्दवाड़ा/ गुढ़ी अम्बाड़ा:-  उपक्षेत्र अंबाड़ा के मोहन कॉलरी में वेकोलि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोयला खदान में कार्यरत वेकोलि कर्मचारी व उनके परिवारों को चिकित्सा,आवास ,पानी बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वेकोलि प्रबंधन की है। लेकिन प्रबंधन की लापरवाही की वजह से मजदूरों को सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। मोहन कॉलरी अस्पताल वर्षों से डॉक्टर का पद रिक्त है। अस्पताल फार्मासिस्ट व आया के भरोसे चल रहा है। यहां दवाइयों का टोटा बना रहता है ।कर्मचारियों को 10 किलोमीटर दूर कन्हान एरिया के वेलफेयर हॉस्पिटल का सहारा लेना पड़ता है । कामगारों का कहना है कि मोहन कॉलरी अस्पताल में एक डॉक्टर की तैनाती व दवाइयों की व्यवस्था करनी चाहिए । इसके बावजूद अस्पताल में लगभग 5 से 6 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है । कामगारों का कहना है कि इतने कर्मचारियों की उपयोगिता समझ से परे हैं। उन्होंने श्रमिक संगठनों एवं वेकोलि प्रबंधन को इस मामले को गंभीरता से लेने की मांग करते हुए अस्पताल में डॉक्टर सहित दवाइयों की व्यवस्था करने की मांग की है।