CCN/ब्यूरो रिपोर्ट, डिंडोरी, गाड़ासरई
डिंडोरी/गाड़ासरई , पुराने आपराधिक मामले में गाड़ासरई पुलिस लगातार पतासाजी में लगी हुई है ,जिसमे आज गाड़ासरई पुलिस को एक बार फिर 2015 के अपराध क्रमांक 175/15 में फरार चल रहे एक मामले में पुलिस को एक मुजरिम को पकड़ने में सफलता मिली, अपराधी ओमप्रकाश उर्फ कोदा पिता मंगू सिंह उइके निवासी टिमकी टोला रामपुर के खिलाफ गाड़ासरई में मामला दर्ज था ,जिसे गाड़ासरई पुलिस बहुत दिन से तलाश कर रही थी, और आखिरकर ओमप्रकाश को आज शुक्रवार को उसके घर से टिमकी टोला से गिरफ्तार कर लिया गया,और डिंडौरी जिला न्यायालय पेश किया गया , इस कार्यवाही में थाना प्रभारी स्वाति शर्मा ए एस आई मनमोहन सिंग अनिल उइके का विशेष योगदान रहा