बजाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 

मामला बजाग थाना क्षेत्र भानपुर का

CCN/डिंडोरी,बजाग

डिंडोरी/बजाग,पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी धीरज राज एवं स्टॉप के द्वारा बड़ी सफलता मिली बजाग क्षेत्र अंतर्गत मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर ही बजाग पुलिस ने जुंआ खेलते हुए फड पकड़ाया जिसमें 12 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। बताया जाता है कि मुखबिर की सूचना मिलते ही बाजार पुलिस ने जुआरियों को धर दबोचा जिसमें बजाग पुलिस के द्वारा जब्ती बनाते हुए कार्यवाही की गई। सभी बारह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया तथा मुहचलके पर छोड़ दिया गया।कार्यवाही में थाना प्रभारी धीरज राज के अलावा अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

इनका कहना है– दीपावली में जुआ खेलने का चलन है उसी तर्ज पर कल भी भानपुर में जुआ खेलते हुए 12 लोगों को पकड़ा गया और मामला दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी- धीरज राज थाना प्रभारी थाना बजाग