छिंदवाडा/बटकाखापा:- कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए हुई चर्चाएं आगामी चुनावों की रूपरेखा बनाने स्थानीय समस्याओ को सुनने प्रदेश कांग्रेस महासचिव एव छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस की प्रभारी नेहा सिंह व बटकाखापा पर्यवेक्षक विक्रम अहके की उपस्थिति में धनोरा बटकाखापा की बैठक सम्पन्न कोई जिसमें बटकाखापा कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्थानीय समस्या और आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की छोटी-छोटी समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई जिसमें कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस कमेटी सभी कांग्रेस संगठन ने अपनी अपनी समस्याएं प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं पर्यवेक्षक को बताया चर्चा के दौरान महत्वपूर्ण चर्चा हुई आगामी समय में चुनाव आ रहा है जिसको लेकर भी प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार मुझे क्षेत्रीय शहर व ग्रामीण कमेटियों का जायजा लेने निर्देश दिया है और मैं हर जगह कांग्रेस कमेटी की बैठक ली रही हूं और आज बटकाखापा में महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस के सभी संगठन के साथियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई जिसमें बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई आगामी समय में चुनाव की तैयारी वाह क्षेत्रीय शहरी हर ग्रामीण क्षेत्र में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी से चर्चा की गई की लगातार हर क्षेत्र हर शहर में हम कड़ी मेहनत कर हर बूथों में फिर से कांग्रेस का परचम लहराएंगे और आगामी समय में कांग्रेस की सरकार बनाएं कांग्रेस के सभी पदाधिकारी कांग्रेस कमेटी के सभी संगठनों ने एकता के साथ महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव को अपनी मजबूती दी और बताया कि हम सभी कमलनाथ जी के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे,, बटकाखापा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी युवा कार्यकर्ता रहे उपस्थित कमलभान शाह रंजीत नामदेव लक्ष्मण साहू राधेश्याम कहार सूर्यभान प्रकाश सरेआम दिलीप सूर्यवंशी आनंद सूर्यवंशी रविंद्र परिहार बली कवरेती हरिओम नेमा चिलक कार्यकर्ता,कौडिया गाँव के कार्यकर्ता सालढाना गांव की कार्यकर्ता बेरछापर गंगाई कामठा सिमरिया,बांका, और भी आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्र से आए सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे सभी ने अपने अपने बात कांग्रेस की बैठक में रखें और कांग्रेस की प्रदेश महिला महासचिव से मिला सभी बटकाखापा वा धनोरा के कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारियों को मिला आश्वासन,, और कहा कि जल्द ही हम आपकी हर समस्या का पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के द्वारा हर समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे, जल्द होगी हर समस्या पूरी