15°C New York
April 19, 2025
खेल ताजा खबर

बरसोद में चल रही कबड्डी प्रतियोगिता ,,

CCN
Aug 8, 2021

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/गाड़ासरई ग्राम बरसोद के ग्राम पंचायत प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है , कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को किया गया है , इसमें घोपतपुर झिंझरी पाटन परसवाह बरसोद पच्छाटोला बाखा डिंडौरी करौंदा की टीमो ने हिस्सा लिया ,जिसमे आज रविवार को करौंदा और बाखा डिंडौरी के बीच मैच खेला गया ,जिसमे करौंदा की टीम ने जीत हासिल की , वही जीतने वाली टीम के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में पाँच हजार एक द्वितीय पुरुस्कार पच्चीस सौ रु व तृतीय पुरुस्कार एक हजार एक के साथ सील्ड से सम्मानित किया जाएगा , मैच देखने दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली ,खिलाड़ियों के रोमांचक मैच को देखकर बहुत से दर्शकों ने खिलाड़ियों को पाँच सौ और हजार रु इनाम देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया , मैच का फाइनल कल सोमवार को आदिवासी दिवस के अवसर पर किया जाएगा ,कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डॉ मानसिंग कारपेती उपाध्यक्ष जियालाल मरावी सचिव सन्तोष मरकाम के साथ ग्राम के गणमान्य लोग उपस्थित रहे