CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/डिंडोरी जिले में इन दिनों अन्य जिलों से आकर बैगा बाहुल्य गांव में आकर भू, माफिया ने बैगा आदिवासियों के जमीन को लेकर गुमराह में डालते हुए सस्ते दामों में खरीदी जा रही है जिसे लेकर बसपा जिला अध्यक्ष अजगर सिद्दीकी द्वारा कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया की बैगा जनजाति के लोगों को आगे आए दिनों में भारण पोषण मैं अत्यंत दिक्कतो के सामना करना पड़ सकता है बताया जाता है कि गरीब बैगा आदिवासियों को भुखमरी की कगार में खड़ा हो सकता है जिले के बजाग मुख्यालय में इन दिनों दलाल भी सक्रिय हैं जो दलालों के माध्यम से इन गरीबों की जमीन बिक्री कराई जा रही है जिसे लेकर बसपा अध्यक्ष अजगर सिद्धकी ने बजाग के बैगा आदिवासियों की जमीन बिक्री में समय रहते रोक लगाई जावे जिससे बैगा आदिवासियों की कृषि भूमि को बचाया जा सके बैगा आदिवासियों के हितों के लिए बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया