बाइक से गिरकर युवक घायल ,,

 

CCN/गाड़ासरई

डिंडोरी/गाड़ासरई , बजाग थाना क्षेत्र के तरज नाके के पास एक युवक अपनी बाइक से अनियत्रित होकर एक बड़े से नाले में जा गिरा , 20 वर्षीय सन्दीप पिता रामगोपाल , जो ग्राम रहंगी रूसा पंचायत का रहने वाला है ,अपने कुछ काम से चाडा गया था , और 03 30 बजे लौट रहा था ,जो तरज के पास पहुंच कर नाले में गिर गया , जिससे उसके चेहरे में गम्भीर चोट आई है, आसपास के लोगो की मदद से युवक को बाहर निकाला गया ,और 100 डायल स्टॉप के साधू सिंग व पायलट भीम यादव को जानकारी दी, 100 डायल तत्काल मौके पर पहुँच कर घायल को बजाग के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया , घायल की गम्भीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रैफर किया जा सकता है ,