बाबा साहेब और गौतम बौद्ध  की मूर्ति स्थापित को लेकर हुआ विवाद

भीम आर्मी भारत एकता मिशन, और गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन और प्रशाशन आमने सामने !
CCN/डेस्क
  छिंदवाड़ा -ब्लॉक मोहखेड़ ग्राम जैतपुर खुर्द कालीरात लिंगा अनुसूचित जाति और जन जाति के अनेक परिवार यहाँ निवास करते है  ये परिवार ने धम्म प्रवर्तन दिवस और अशोक विजय दशमी मनाया  जिसमे बाबा साहेब एवं गौतम बौद्ध   की प्रतिमा स्थापित की गई     जिससे  कुछ असमाजिक  आरजकता फैलाने वाले व्यक्तियों द्वारा प्रशाशन को गलत तरीके से जानकारियां दी गई जिससे पोलिश  प्रशाशन  मोहखेड़ तहसीलदार उपिस्थित हुए जिससे  उनके द्वारा बाबा साहेब एवं गौतम बौद्ध की प्रतिमा हटाने को कहा गया  जिससे  बाबा साहेब को मानने वाले समाजिक संगठन और यहाँ के निवासियों को गहरा आघात लगा ! भीम आर्मी से जिला प्रभारी  विनीत पाटिल जिला अध्यक्ष सचिन सहारे, नगर अध्यक्ष आनंद वाल्मीकि, शिव मण्डराह, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के  प्रदेश समन्वयक  शुभम उइके , विस्वविद्यालय प्रभारी छिन्दवाड़ा शिवरावेंन ,  शैलेन्द्र नारनवरे,  नीरज अहिरवार, मनोज गौनेकर,   ग्राम वासियो में  राहुल इन्दौरकर, पीयूष इन्दौरकर,रीतेश कोचे, सुरेश डोंगरे, आयुष इन्दौरकर,  सिदार्थ कोचे , सुनीता इन्दौरकर, कल्पना इन्दौरकर,  मीनाक्षी इन्दौरकर ,अर्पणा डोंगरे, चित्रलेखा कोचे सोनम इन्दौरकर , सावित्री सहारे आदि उपस्थित थे