बिजली बिल की समस्या, कांग्रेस ने दिया धरना
CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडौरी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी डिंडौरी के निर्देशन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमरपुर के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में कल 5 अगस्त को कनिष्ठ अभियंता कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए पूरे ब्लाक में विद्युत अव्यवस्था, अघोषित कटौती, जले ट्रांसफार्मर बदला जाना, झूलते तार को ठीक करना, रामगढ़ के तीन खंभे जो एक वर्ष पूर्व गिर गए हैं जिन्हें लगाना, वनग्राम जैतपुरी के जले हुए केविल बदला जाना, किसलपुरी में आए दिन हो रही अघोषित कटौती को बंद करना आदि आशय का ज्ञापन प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम धरना स्थल में उपस्थित पुलिस प्रशासन के शिव कुमार नरेटी सहायक स्थल उप निरीक्षक को सौंपा गया।
श्री नरेटी द्वारा आश्वासन दिया गया कि ज्ञापन को शीघ्र कार्यवाही करने हेतु जिले के माध्यम से भेजा जाएगा। जिसमें शीघ्र निराकरण हो सके। विद्युत विभाग कार्यालय में उपस्थित आरके खरे कनिष्ठ अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि क्षेत्र बहुत बड़ा हैं, और स्टाफ की कमी के कारण व्यवस्था करने में देर हो रही हैं। साथ ही केविल व ट्रांसफार्मर लगाने की सूचना उनके द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को भेज चुके हैं। धरना स्थल पर ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से मालती तिवारी पूर्व अध्यक्ष एवं जनपद सदस्य, मल्ली बाई उईके अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी एवं जनपद अध्यक्ष, साधना कछवाहा, वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश चंद्रौल, शाहिद तुर्क मंडलम अध्यक्ष, प्रदीप वनवासी विधायक प्रतिनिधि, देव सिंह भारती जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस किसान संगठन, युवा नेता संदीप शाह परस्ते, अशोक ठाकुर, केवल कृष्ण नेटी, हरे सिंह धुर्वे आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।