डिंडोरी/आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी के अंतर्गत आने वाली ग्राम बटौधा से शाहपुरा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग जो पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसे निर्माण कार्य कराते लगभग 2 साल बीत चुके हैं यहां मार्ग बटौंधा से शाहपुरा की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग तक निर्माण कार्य कराया जाना था जिसकी लागत राशि लगभग 35 करोड़ 64 लाख रुपए थी जिसमें लगभग 15 पुलिया निर्माण कार्य कराया जाना था लेकिन यहां ठेकेदार और विभाग की सांठगांठ के चलते यह पुलिया ठेकेदार और विभाग की पोल खोलने से पीछे नहीं हट रही है पिछले 2 सालों से नदी और नालों पर पुल निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है लगभग 30 किलोमीटर लंबे इस मार्ग में पीडब्ल्यूडी विभाग और रोड ठेकेदार की लापरवाही के कारण बरसात में आवागमन प्रभावित हो रहा है जानकारी के मुताबिक बताया गया कि ठेकेदार जबलपुर रवि शंकर जयसवाल कंस्ट्रक्शन द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो भारी लापरवाही बरत रहे हैं इस बाबद बटौंधा निवासी हीरा नायक राम सिंह बबलू सिंह के द्वारा बताया गया कि पिछले 2 वर्ष से अमहाई सरई गांव के नजदीक उसरी नाला पर पुलिया निर्माण कार्य का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है वैकल्पिक व्यवस्था के तहत यहां आने जाने के लिए डायवर्सन रोड का निर्माण कार्य किया गया था लेकिन बरसात के पानी में यहां भी बह गया जिसके बाद यहां आवागमन पूर्ण रुप से बंद हो चुका है आलम यह है कि शाहपुरा से बटौंधा मार्ग पर मोटर वाहन ही नहीं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है बावजूद इसके पीडब्ल्यूडी विभाग ना ठेकेदार द्वारा जनता की परेशानी का कोई हल निकालने में रुचि नहीं ले रहा है ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए पर आलम यहां है कि पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार की मनमानी के चलते किसी की कहां चल पाएगी
डिंडोरी :-चंद्रिका यादव , रिपोर्ट