ब्लॉक मुख्यालय,बजाग में इन दिनों लगातार सटोरियों का जमावड़ा लगा

CCN/डिंडोरी,बजाग

डिडोरी/ जिले के,तहसील मुख्यालय बजाग में बेखोफ चल रहा सट्टा नगर में इन दिनों पुलिस के संरक्षण में अंक गणित का खेल बखूवी से जारी है आदिवासी अंचलों के ग्रामीणों ने एक का 9 ओपन 1का 80 जोड़ी कमाने के फेर में जबरिया लुट रहे हैं और इसके अलावा सटोरियो के वीच गजब का गठबंधन है यानी कि लोभ लालच का कारोबार दिनों दिन पनप रहा है कुछ पुलिस कर्मी आये दिन पैसा वसूलने सटोरियो के इर्द-गिर्द मंडराते नजर आते हैं सूत्रों के मुताबिक एक सरकारी बैंक कार्यलय के पीछे , कमरे मे गुप्त रूप से ये खेल सुचारू रूप से जारी है पुलिस प्रशासन जल्द ही सट्टा माफियों पर कार्यवाही नही करता तो CCN न्यूज़ लगातार जनहित में काले कारनामे करने वालो का खुलासा करता रहेगा।