CCN/डिंडोरी – ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार एवं संभागीय संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में जिले के नवनियुक्त जिला प्रभारी श्री गिरीश द्विवेदी जी के उपस्थिति में वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जिले के नवनियुक्त प्रभारी के द्वारा संगठनात्मक परिचय एवं आगामी 7 अगस्त को अन्न उत्सव के कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिला पदाधिकारी एवं मंडल के अध्यक्ष मंडल के महामंत्री एवं सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता को अवगत कराया गया
जिले के अध्यक्ष श्री नरेंद्र राजपूत जी ने बताया कि आगामी 7 अगस्त को हमारे लाड़ले सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी का आगमन डिंडोरी जिले में होने जा रहा है जैसा की आप लोगों को विदित है कि श्री कुलस्तेजी को अभी-अभी ग्रामीण विकास मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है इस प्रभार के पश्चात माननीय मंत्री जी का प्रथम बार डिंडोरी जिले में आगमन हो रहा है अतः उनका स्वागत 2:00 बजे भाजपा कार्यालय में किया जाना है जिसमें सभी जिले के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गण मंडल अध्यक्ष मंडल महामंत्री एवं जिले के सभी जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर माननीय मंत्री जी का स्वागत करे
इस बैठक का संचालन जिले के महामंत्री श्री अवध राज बिलैया के द्वारा किया गया एवं आभार नगर परिषद डिंडोरी के अध्यक्ष वह जिला महामंत्री पंकज सिंह तेकाम ने व्यक्त किया।।
इस वर्चुअल बैठक में जिला उपाध्यक्ष महेश सिंह पाराशर, मनोहर ठाकुर, मनोहर सोनी, सुशीला मार्को, प्रीतम सिंह मरावी, जिला मंत्री सपना जैन, कीर्ति गुप्ता, राजन दुबे, मोहन मरावी, कार्यालय मंत्री मनीष नायक, सह मीडिया प्रभारी राजेश्वर साहू अनूप गुप्ता, आईटी सेल प्रभारी पवन शर्मा, सहप्रभारी टीकाराम झरिया, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, हेम सिंह राजपूत, सुशील राय , कृष्ण कुमार मिश्रा, घनश्याम कछवाहा, राजकुमार मोंगरे,वीरेंद्र साहू अश्वनी चौरसिया, मंडल महामंत्री मदन सिंह परस्ते, चंद्रशेखर नायक, प्रदीप गुप्ता, प्रमोद साहू, राहुल रैकवार, ओम प्रकाश साहू, नरवरिया मरकाम, कुंवारिया मरावी, मोहन सिंह राठौर, श्रद्धा सोनी, ब्रजमोहन व्यवहार सहित कार्यकर्ता की उपस्थित रहे।।