भाजपा जिला अध्यक्ष पहुंचे बिलासर

 

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/ जिले के जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलासर, में,नाग पंचमी के शुभ अवसर पर ग्राम बिलासर मैं प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नाग पंचमी का आयोजन राठौर समाज द्वारा वीर दुर्गादास जयंती के रूप में मनाया गया ऐसी मानता है बिलासर मंदिर के पीछे नदी किनारे प्रतिवर्ष नाग देवता नाग पंचमी के दिन लोगों को दर्शन देते हैं और यहां भारी संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा जिला अध्यक्ष *श्री नरेंद्र सिंह राजपूत जी* एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष *कृष्ण कुमार मिश्रा* जी राठौर समाज के वरिष्ठ सरवन सिंह ठाकुर समनापुर रहे सभी उपस्थित युवाओं ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया माइक संचालन करते हुए कुबेर सिंह चंदेल के द्वारा मुख्य अतिथि *नरेंद्र सिंह राजपूत* जी को उद्बोधन के लिए मंच पर आमंत्रित किया और वीर दुर्गादास राठौर के जीवनी पर नरेंद्र सिंह राजपूत जी के द्वारा प्रकाश डाला गया और उनके जन्म से लेकर और पूरे जीवन काल के संघर्ष और समाज और देश के लिए उन्होंने मुगलों से लोहा लिया और उन्हें भागने पर मजबूर किया 81 वर्ष के जीवन काल में उन्होंने समाज और देश के लिए कीर्तिमान स्थापित किया *नरेंद्र सिंह राजपूत जी* ने कहा समाज की कुरीतियों और समाज के उत्थान के लिए सभी लोग मिलजुल कर काम करें और एकजुट रहें इनकी उपस्थिति मैं कार्यक्रम संपन्न हुआ मंडल
महामंत्री *अनिल साहू* समनापुर मंडल अध्यक्ष हेम सिंह राजपूत डिंडोरी मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर वरिष्ठ धोवी सिंह परस्ते जिला मिडिया सह प्रभारी महेश धूमकेती वरिष्ठ नारायण ठाकुर डिंडोरी मंडल उपाध्यक्ष अशीष सोनी जिला आईटी सेल सह प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर रामकिशोर ठाकुर लालकृष्ण ठाकुर संतोष पाठक लखन सिंह ठाकुर सुरेंद्र सिंह दौलत सिंह कोमल ठाकुर रामेश्वर ठाकुर भूपत ठाकुर राम किशोर ठाकुर रमेश ठाकुर एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे