तामिया/भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत आज दिनांक 28 जनवरी 2022 को अमरवाड़ा विधानसभा के छिंदी मंडल के ग्राम डोंगरा बूथ क्रमांक 38 मे बूथ समिति का निर्माण किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर एवं पवन बंजारा अध्यक्ष भाजपा मंडल छिंदी कौशल साहू महामंत्री भाजपा मंडल छिंदी रंजीत इनवाती एवं बडी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे जिनके निर्देशानुसार
बूथ संगठन में
अध्यक्ष — विजय मर्सकोले
महामंत्री — विशाल साहू
B.L.O — अक्षय उईके को बनाया गया साथ ही गांव के लोग बडी संख्या में उपस्थित रहे और भारतीय जनता पार्टी में और अन्य लोगों ने सदस्यता ग्रहण की जिसमें प्रमुख रुप से सागर, फुलसा, अजय, विजय, बलदेव, प्रदीप, रामलाल, बाली, प्रवीण एवं अन्य लोगों ने भाजपा की नीति से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की है।…..प्रीतम सिंह की रिपोर्ट