
भाजपा मण्डल अमरपुर कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
डिंडोरी/भारतीय जनता पार्टी मण्डल कार्यसमिति की बैठक रास टेकरी अमरपुर मे सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत , जिला उपाध्यक्ष सुशीला मार्को, जिला उपाध्यक्ष महेश पाराशर, महिला मोर्चा जिला महामंत्री कुमरिया मरावी, प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा सदस्य अविनाश छाबड़ा, पंडित अनिल मिश्रा जी मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा सहित मंचासीन रहें। सर्वप्रथम सभी मंचासीन अतिथियों के द्वारा भारतमाता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तेलीय चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक वंदन कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का गायन कर बैठक की शुरूआत की गई। भाजपा मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन करते हुए सभी पदाधिकारियो का परिचय कराते हुए सेवा ही संगठन-2 के वृत निवेदन प्रस्तुत किया जिसमे कोरोना काल मे किये गये संगठन के कार्य जैसे मॉस्क वितरण, राशन वितरण, साफ सफाई, वृक्षारोपड़, टीकाकरण इत्यादि कार्यो को विस्तारपूर्वक अवगत कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित हुए कहा कि मतदान केन्द्र से लेकर ग्राम केन्द्र मंडल एवं जिला का वृत्त रखा पूरी भाजपा की टीम मतदान केन्द्र तक सज चुकी है कोरोना की तीसरी लहर से बचने हेतु हमारी भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार ने पूर्ण तैयारी कर ली है एवं भाजपा संगठन द्वारा भी जिला, मण्डल एवं ग्राम स्तर पर ठीम गठित कर ली गई है जो सरकार एवं संगठन मिलकर कार्य करेगें। पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति निष्ठा रखनी चाहिए एवं गर्व होना चाहिए कि हम विश्व के सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के सदस्य है। साथ ही कहा कि जब तक कोरोना महामारी पूर्ण रूप से खत्म ना हो जाये तब तक हमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही करनी है साथ ही हमेशा मॉस्क एवं सामाजिक दूरी का पालन करना है। जिन्होने अभी तक टीकाकरण नही कराया है वह जल्द से जल्द टीकाकरण कराकर अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित करें। नगर परिषद के उपाध्यक्ष महेश पारासर जी ने संबोधित करते हुए कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अनुकरणीय योजना चलाई जा रही है चाहे वह स्वास्थ्य के क्षेत्र मे प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना हो या महिलाओं को मुफ्त मे रसोई गैस सेलेण्डर देने की वही म.प्र. सरकार ने भी किसान सम्मान निधि मे केन्द्र के छः हजार एवं राज्य का चार हजार रूपये किसानो के खाते मे सीधे हस्तांरित कर रही है। वरिष्ठ नेता भोजन के पश्चात मंडल प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सुशीला मार्को ने बताया कि भाजपा की सरकार हमेशा अंतिम छोर मे खड़े व्यक्ति को लाभ देने मे सदैव तत्पर रहती है। साथ ही संगठन को सशक्त करने के . लिए हम सव एक होकर कार्य करे शोसल मीडियां के उपयोग पर भी अपना उद्बोधन दिया जनपद सदस्यएवं भाजपा नेता धोबी सिंह परस्ते जी ने कहा कि संगठन हमारी शक्ति है हम संगठित होकर के आने वाली चुनौतियों से एकजुट होकर के सामना करना है सत्ता और संगठन एक दूसरे के पूरक हैं हम सब आने वाले पंचायती राज चुनाव विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव मैं विजय श्री दिला कर अपने पदाधिकारी सदस्य बैठाए जिससे हमारे लोगों का हित हो और जिला का नाम विकास की ओर बड़े और रोशन हो मंडल मंत्री एवं सरपंच किशोर मार्को जी ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा लगातार हमारे आदिवासी समाज के लोगों को .भ्रमित करने का काम लगातार करती रही है चाहे कोरोनावायरस इन एशियन की बात करें भ्रम फैलाकर के जीवनदायी टीका को गलत बतला करके लोगों को भ्रमित किया गया जबकि टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है जिससे हम सब बच सकते हैं इसी तरह विकास कार्यों में भी कांग्रेस ने हमेशा लोगों में भ्रम पैदा करके रखा है जबकि विश्व में भारत का नाम यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है मंडल उपाध्यक्ष एवं सरपंच राम कुमार बनवासी जी ने जिला से आए मेहमान मंडल प्रभारी जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी जनप्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता बंधुओं का आभार प्रदर्शन किया और सफल कार्यक्रम के लिए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की कार्यक्रम में मंडल महामंत्री अनिल साहू मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी यादव नेम बत्ती धूर्वै माखन साहू रामनाथ उददे क्रांति धुर्वे मंडल मंत्री किशोर मार्को राम कुमार बनवासी राजेंद्र यादव कोषाध्यक्ष युगल किशोर मिश्रा सह कोषाध्यक्ष मंगल ठाकुर मीडिया प्रभारी राजेश सोनी कार्यालय मंत्री बृजभूषण राजपूत सह कार्यालय मंत्री अशोक ठाकुर आईटी सेल प्रभारी पार्वती बर्मन जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश कछवाहा धोबी सिंह परस्ते रामेश्वरी परस्ते जिला आईटी सेल सह प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर पालक रामकृष्ण नायक संयोजक में 86 लोग उपस्थित रहे सभी का रजि किया गय
डिंडोरी से चंद्रिका यादव का रिपोर्ट