CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/ जिला मुख्यालय के बार्ड क्र 9 डेम घाट मे कोरोना काल मे चित्रकारी व लेखन का कार्य कर लोगो को जागरुक करने का कार्य
एवं शासन प्रशासन के कार्य मे सहभगिता कर्तव्यनिष्ठ निपुण कार्य निभाने बाले सभी लोगो को सम्मानित किया गया ।स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में वैश्विक महामारी कोरोना से जूझते डिंडोरी जिले को अपने अद्भुत कार्यकुशलता के बल पर जिले के माननीय कलेक्टर महोदय रत्नाकर झा एवं माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय जिला डिंडोरी संजय सिंह जी को भारतीय कलाकार संघ शाखा जिला डिंडोरी द्वारा उत्कृष्ट कार्य सेवा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान पत्र सप्रेम भेंट किया गया इसी तारतम्य में नगर परिषद डिंडोरी महिला एवं बाल विकास विभाग नेहरू युवा केंद्र एवं चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉक्टर धनराज सिंह जी को यह सम्मान पत्र सप्रेम भेंट किया गया । डिंडोरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े साथी कलाकार जिन्होंने इस आपदा के समय में दीवार लेखन नारा लेखन एवं रोड में लिखाई कार्य करके जन जागरूकता में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया था उन्हें भी भारती कलाकार संघ द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया जिनमें सर्व गुड्डा पेंटर राजेश माझी भूषण जैतवार शशि विश्वकर्मा जगदीश विश्वकर्मा मुकेश विश्वकर्मा राम कुमार सरैया रामजी यादव देवेंद्र सोन पाली शुभम सोन पाली कृष्णा नंदा दुर्गेश बर्मन दिलीप गावले सत्येंद्र गवाले बलराम अहिरवार सुशांत जैन लखन तिवारी आदि साथी कलाकारों को सम्मानित किया गया सम्मान समारोह के अंत में भारती कलाकार संघ के जिला अध्यक्ष शशि विश्वकर्मा एवं सचिव भूषण जयसवाल जी के द्वारा सबका आभार प्रदर्शन किया गया व भविष्य में ऐसे ही सामाजिक योगदान प्रदान करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित कर समाज एवं देश को योगदान प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया।