
भारतीय जनता पार्टी मंडल अमरपुर द्वारा दिव्यांगों को बैसाखी वितरित किया गया
CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत कार्यालय में दिव्यांगों को श्रवण यंत्र और बैसाखी देकर मनाया सेवा और समर्पण जनपद पंचायत अमरपुर के कार्यालय में शासन प्रशासन के द्वारा सेवा और समर्पण कार्यक्रम के अंतर्गत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म उत्सव कार्यक्रम मैं एक कार्यक्रम दिव्यांगों को यंत्र देने का निश्चय किया गया था जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य *कृष्ण कुमार मिश्रा* निर्माण समिति के सभापति क्षेत्रीय जनपद सदस्य *धोबी सिंह परस्ते* भाजपा के महामंत्री *गजेंद्र ठाकुर अनिल साहू* वरिष्ठ उपाध्यक्ष *माखन साहू* कार्यालय मंत्री *बृजभूषण राजपूत* की उपस्थिति में प्रभारी *धोबी सिंह परस्ते गजेंद्र ठाकुर* सभी प्रतिनिधियो के कर कमलो वेसाखी और श्रवण यंत्र प्रदान किया गया साथ ही अधिकारी कर्मचारियो को जनपद क्षेत्र में जिंतने दिवंयांग है उन्हें चिन्हअंकित करते हुए जिन्हे जिस कृतिम अंग की आवश्यकता है उनका पंजीयन कराना सुनिश्चत करें इस तरह यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्म उत्सव कार्यक्रम में से सेवा और समर्पण कार्यक्रम के रुप मे मनाया गया