भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान हेतु कालम निर्माण कार्य कर लिया

आवेदिका सीता बाई पति धर्म सिहं जाति राठौर के नाम पर भूस्वामी स्वीमित्व में दर्ज हैं , खसरा नंबर 416/2 रकवा 0.03 मे से लम्बाई 40 मीटर चौड़ाई 350 मीटर जमीन में जबरन इंद्रवती पति खिलपत , अनिल पिता रमेश द्वारा मकान निर्माण कार्य किया जा रहा हैं

राजस्व मंडल अमरपुर का मामला सामने आया हैं,

डिडोरी /आवेदिका सीता बाई पति धर्म सिहं जाति राठौर निवासी ग्राम बिलासर माल का तहसील व जिला डिंडोरी व्दारा ग्राम बिलासर माल स्थित भूमि खसरा नंबर 416 /2 रकवा 0.03 हे . भूमि स्थित हैं उक्त भूमि क्रयसुदा भूमि हैं उक्त भूमि खसरा नंबर 416/2 रकवा 0.03 हें. में से रकवा एरिया 3.50 गुणित 24 वर्गफुट भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान हेतु कालम निर्माण कार्य कर लिया गया तथा मना करने पर आवेदक के द्वारा गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने की लड़ाई झगड़ा पर अमदा होने से व मकान निर्माण कार्य किए जाने से निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने हेतु संहिता की धारा 250 एवं 250 (3) मध्य प्रदेश भू राजस्व 1959 हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं ,आवेदिका को समक्ष में सुना गया तथा प्रकरण में संलग्न दस्तावेजों का अवलोकन किया गया हल्का पटवारी से स्थल जांच प्रतिवेदन लिया गया हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदन किया गया है कि ग्राम बिलासर माल पटवारी हल्का नंबर 95 राजस्व निरक्षक मंडल अमरपुर स्थित भूमि खसरा नंबर 416/2 रकवा 0.03 हें . भूमि वर्तमान अभिलेख में आवेदिका सीता बाई पति धर्म सिहं जाति राठौर के नाम पर भूस्वामी स्वीमित्व में दर्ज हैं , खसरा नंबर 416/2 रकवा 0.03 मे से लम्बाई 40 मीटर चौड़ाई 350 मीटर इंद्रवती पति खिलपत , अनिल पिता रमेश द्वारा मकान निर्माण कार्य किया जा रहा हैं ।

 हल्का पटवारी के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए अनावेदक पिता रमेश के द्वारा उक्त भूमि पर मकान का निर्माण कार्य किये जाने मकान निर्माण कार्य पर रोक लगाये जाने से प्रकरण के अंतिम निराकरण तक स्थागन आदेश जारी किया जाता हैं कि अनावेदक नियत दिनांक 28 /1/ 2022 को उपस्थित होकर दस्ता की जबाव प्रस्तुत करें अनुपस्थित की दशा में एक पक्षी कार्रवाई की जावेगी आदेश आवेदन की प्रतिलिपि चौकी प्रभारी अमरपुर और राजस्व निरक्षक और हल्का पटवारी अमरपुर इसी प्रकार से अनावेदक अनिल कुमार पिता रमेश जाति राठौर 28/1/2022 को न्यायलय में उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने को कहा गया लेकिन अनावेदक के व्दारा न्यायालय में अनुपस्थित रहे और अनावेदक के व्दारा न्ययालय के स्थागन आदेश की खुली अवहेलना कर जबरन मकान का निर्माण किया जा रहा हैं ।

अनावेदकों के दादागिरि दबंगता को देखकर आवेदक परेशान हैं , आवेदक के व्दारा तहसील न्ययालय डिण्डौरी में गुहार लगाने के उपरांत मकान निर्माण कार्य में रोक लगाकर अनावेदकों को न्ययालय में पेश होकर जबाव प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया था । लेकिन अनावेदक न्ययालय के आदेश का अवहेलना करते हुए आवेदक की भूमि पर जबरन मकान बना रहा जिसकीय शिकायत अमरपुर चौकी से लेकर नायब तहसील दार और जिला कलेक्टर से किया गया लेकिन कोई सुनवाई नही होने से अनावेक का हौसला बुलंद हैं , और न्ययालय के स्थागन आदेश के बाद अनावेदक के व्दारा और तीव्र गति से जबरन आवेदक के भूमि पर मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा यदि आवेदक रोकने की बात करता हैं तो गाली गलौच कर मारपीट करने में उतारू हैं जिससे कभी जानमाल का खतरा हो सकता हैं जिसकी जबावदारी शासन प्रशासन की होगी ।