विषय: ’’मेरा वोट मेरा भविष्य है – ताकत एक वोट की
CCN/ डिंडोरी ब्यूरो ,चंद्रिका यादव
डिंडोरी/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिंडौरी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन 15 मार्च तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का मूल उद्येष्य ’’मेरा वोट मेरा भविष्य है – ताकत एक वोट की’’ नारा के साथ प्रारंभ हुआ है। प्रतियोगिता में वीडियो निर्माण में प्रथम पुरूष्कार 2 लाख अधिकतम, गीत में 1 लाख अधिकतम पोस्टर डिजाईन में 50 हजार अधिकतम एवं नारा लेखन में अधिकतम 20 हजार व प्रष्नोत्तरी में ई-प्रमाण पत्र बैज के लिए प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आयोग की बेवसाईट बीजजचेरूमबपेअममचण्दपबण्पदध्बवदजमेज पर पंजीकृत करके प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। विजेताओं को आकर्षक नगद पुरूस्कार, ई-प्रमाण पत्र के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही निर्वाचन आयोग के सोषल मीडिया प्लेटफार्म में प्रदर्षित भी किया जाएगा। प्रतियोगिता में शौकिया, पेषेवर एवं संस्थागत रूप में भी भाग लिया जा सकता है।