मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक 12 सितंबर को

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाड़ा – मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश प्रवक्ता राकेश परते ने यह जानकारी दी है कि दिनांक 12.09.21 दिन रविवार को पॉलिटेक्निक चौराहा हिंदी भवन भोपाल पर मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद की बैठक का आयोजन किया गया है जिसमे  प्रदेश के पदाधिकारी जिला पदाधिकारी विधायक उपस्थित होंगे इस बैठक को पूर्व केंद्रीय मंत्री विधायक प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद  कांतिलाल भूरिया  प्रदेश के समस्त जिला इकाइयों के अध्यक्षों से चर्चा करेंगे आदिवासियों के उत्थान और विकास के लिए क्या क्या कार्य किया जाना चाहिए आदिवासी समाज की सामाजिकए शैक्षणिकए राजनैतिक परिचर्चा होगी अनेक बिंदुओं पर चर्चा कर प्रदेश के आदिवासियों के हित के लिए  कार्य किया जाए जिस पर विशेष रूप से बैठक का केंद्र बिंदु होगा इस बैठक में कई विधायक डॉ अशोक मसकोले एओमकार मरकामए अर्जुन काकोरियाए सुनील उईके कमलेश शाह नारायण पट्टाए झूमा सोलंकी अनेक आदिवासी माननीय विधायक उपस्थित होंगे प्रदेश प्रवक्ता  राकेश परते व बालाराम परतेती ने बताया कि परिषद के प्रदेश महामंत्री श्री विनोद इरपाचे  ने सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं विधायको को इस बैठक के लिए अवगत करा दिया है