मरकाडोल में ग्रामीण कब्बडी प्रतियोगिता का आरंभ

CCN/CORNCITY

कल खेला जायेगा फाइनल मुकाबला

प्रीतम सिंह की रिपोर्ट…
छिंदी/ग्राम पंचायत खुलसान का ग्राम मरकाडोल में कब्बड़ी प्रतियोगिता आज दूसरा दिन गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में मैच किया गया शुरू ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में दूर एवं आसपास के गांव की कब्बड़ी टीम मरकाडोल पहुंची मैच देखने के लिए गांव के लोग और आस पास के गाव के लोग बडी संख्या में शामिल हुए आज मैच 8 बजे प्रारंभ हुआ कल रविवार के दिन रात्रि 7 बजे से खेला जाएगा फाइनल मुकाबला बडी संख्या में आसपास की टीम ले रही ग्रामीण कब्बडी प्रतियोगितामें हिस्सा कल होगा फाइनल मैच का महामुकाबला।