महँगे दामों पर यूरिया बिक्री की जांच करने पहुंचे अधिकारी

 

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

 

डिंडौरी | डिंडौरी जिले के किसान लंबे समय से यूरिया खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं,वही बिचौलियों मंडला बस स्टैंड स्थित गौदाम से भारी मात्रा में यूरिया खाद ले जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में महंगे दामों में विक्रय कर रहे हैं। गौदाम में हप्तों तक चक्कर काटने वाले किसान चन्द्रसिंह एवं शोभाराम ठाकुर,भोलेराम, ने बताया कि हम लोग यूरिया खाद लेने के लिए 7-8 दिनों से गौदाम का चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तक एक बोरी खाद नही मिला है वही कुछ लोग प्रतिदिन गौदाम से पिकअप वाहनो से भारी मात्रा में यूरिया खाद ले जा रहे हैं। किसानों ने बताया कि बिचौलिये गोदाम प्रभारी के कक्ष में घण्टो तक बैठे रहते हैं उन्हें भारी मात्रा में खाद दिया जाता है वही लाइन में लगे किसानो को शाम तक भटकाने के भगा दिया जाता हैअधिकारियों ने जाँच के नाम पर की खानापूर्ति
नायब तहसीलदार समनापुर के मौखिक निर्देश पर हल्का पटवारी रंजीत मरावी एवं राजस्व निरीक्षक सुनील गुप्ता के द्वारा मानिकपुर में रोहित किराना दुकान में महंगे दामों में खाद विक्रय की सूचना पर निरीक्षण किया गया लेकिन जांच अधिकारी जाँच के नाम पर मामले को रफादफा करने में लगे रहें। राजस्व अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण के दौरान पंचनामा बनाया गया जिसमें उल्लेख है कि कृष्ण कुमार राजपूत के द्वारा बताया गया कि 17 सितंबर को 38 बोरी खाद लाया गया था,जिसमे सुविधाजनक होने पर रोहित के दुकान में 20 बोरी खाद उतरवाकर रखा गया था,वही जांच अधिकारियों को खाद की बोरी नही मिली है। खाद गौदाम से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर के रघुबीर को 10 बोरी,रामशरण को 8 बोरी,कृष्ण कुमार को 10 बोरी,चंद्रभान के नाम पर पंजी में दर्ज हैं। वही गौदाम प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति को सिर्फ 2 बोरी दिया जा रहा है वही पंचनामा में 19 किसानों का उल्लेख किया गया जबकि 4 लोगो को 38 बोरी खाद दिया गया है। इस तरह से गौदाम प्रभारी के द्वारा भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया जा रहा है।