CCN/कॉर्नसिटीन्यूज़
महाशिवरात्रि पचमढ़ी मेला स्थगित
श्रद्धालुओ से अनुरोध कि वे पचमढ़ी न आए – अपर कलेक्टर
अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया ने बताया है कि कोविड-19 से बचाव की दृष्टि से जिले में समस्त मेले, जुलूस व अन्य आयोजनो पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसी क्रम में पचमढी में आयोजित होने वाले शिवरात्रि मेले को भी स्थगित किया गया है। अपर कलेक्टर ने अन्य राज्यो व स्थानीय जिलो से आने वाले श्रद्धालुओ से अनुरोध किया है कि वे पचमढ़ी न आए। इस संबंध में प्रदेश के बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, बालाघाट, सीहोर,रायसेन जिला कलेक्टर सहित महाराष्ट्र आदि प्रदेशो से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तदाशय की सूचना अपने स्तर से देने का अनुरोध किया है। साथ ही इस आशय का प्रचार-प्रसार अपने क्षेत्र में करने का भी अनुरोध किया है