महा विद्यालय अमरपुर के छात्रों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता चंद्र विजय महाविद्यालय डिंडोरी में लेंगे भाग

CCN/ब्योरो रिपोर्ट,डिंडोरी

डिंडोरी/ब्लॉक मुख्यालय अमरपुर महा विद्यालय अमरपुर के छात्रों ने दो दिवसीय टूर्नामेंट प्रतियोगिता में लेंगे भाग शासकीय महाविद्यालय अमरपुर के प्राचार्य संदीप सिंह एवं क्रीड़ा अधिकारी सचिन तिवारी के मार्गदर्शन में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें में चयनित छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता 4 एवं 5-12 -2021 को डिंडोरी चंद्र विजय महाविद्यालय में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे महाविद्यालय से चयनित छात्र टिक्कू बनवासी अरविंद धुर्वे उमेद मरावी अंकित कुमार राकेश यादव दामोदर यादव अजय होते दुर्गा प्रसाद मरावी युवराज अमर सिंह द्वारका बनवासी महेंद्र कुमार ने भाग लेंगे