
महिला उत्पीडऩ के खिलाफ नुक्कट नाटक से किया जागरूक
CCN/कॉर्नसिटी
न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीश के समक्ष महिला उत्पीडऩ से संबंधित जागरूकता संबंधित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।
छिंदवाड़ा:- महिला उत्पीडऩ के लगातार बढ़ रहे मामलों के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा एक जागरूकता नुक्कड़ नाटक का मंचन किया, इस दौरान काफी संख्या में विद्यार्थी और युवा सहित कोर्ट से जुड़े लोग उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को जिला न्यायालय परिसर में आयोजित विधिक जागरुकता रैली में सतपुड़ा लॉ कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सहभागिता की। कॉलेज के 120 महिला एवं पुरुष स्वयंसेवकों ने रैली में शामिल होकर लोगों को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त एनएसएस के विद्यार्थियों के द्वारा जिला न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य न्यायाधीश के समक्ष महिला उत्पीडऩ से संबंधित जागरूकता संबंधित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मोहन सोनी एवं डॉ. अमृता सिरपुरकर मौजूद रहे। इसके पश्चात स्वयंसेवकों के द्वारा कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया।