मूल्यवृद्धि एवं मंहगाई को लेकर 09/09/2021 को  धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन 

CCN/कॉर्नसिटी
छिन्दवाड़ा:- भारतीय मजदूर संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी अयोध्या उत्तरप्रदेश में सम्पन्न हुयी। बैठक में मूल्यवृद्धि एवं पारित प्रस्ताव के अनुरूप दिनांक 09/09/2021 को अखिल भारतीय स्तर पर मूल्यवृद्धि एवं मंहगाई के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया हैं। जिला समिति छिन्दवाड़ा के द्वारा दिनांक 09/09/2021 को स्थानीय जेल बगीचा में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध सभी संघों के कार्यकर्ता दोपहर 1 बजे एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर समय 2 बजे प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाध्यक्ष छिन्दवाड़ा को सौपेंगे। इस ज्ञापन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ केन्द्र एवं राज्य सरकार से यह मांग करती है कि उत्पादनकर्ता द्वारा प्रत्येक वस्तु की लागत मूल्य की घोषणा को अनिवार्य करने का कानून बनाकर इसे लागू किया जाय, आवश्यक वस्तुओं एवं पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर नियन्त्रण रखना ,पेट्रोलियम पदार्थो के प्रतिदिन कीमत निर्धारण पद्धति का समापन करना और पेट्रोलियम पदार्थो को जी.एस.टी. के दायरे में लाया जाय ,धातुओं एवं अन्य वस्तुओं की अन्तर्राष्ट्रीय कीमतों में  बढ़ोत्तरी के छद्म बहाने द्वारा व्यक्तियों एवं कम्पनियों का गैर वाजिब लाभ रोकना और इस तरह के मामलों में दोषी व्यक्तियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही करना ,किसानों को पारिश्रमिक भुगतान द्वारा खाद्य पदार्थो के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हेतु कदम उठाना ,खाद्य तेलों ,दालों एवं अन्य खाद्य  पदार्थो के सन्दर्भ में देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए खाद्य पदार्थो के मूल्यों पर नियन्त्रण  आवश्यक है इस हेतु लम्बी अवधि के लिए योजना बनायी जाय,सार्वजनिक क्षेत्रों एवं निजी क्षेत्रों दोनों के श्रमिको /कर्मचारियों के वेतन बढ़ाकर ,मंहगाई की क्षतिपूर्ति हेतु कदम उठाना ,अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 (1) में की गयी उपरोक्त छूट को तुरन्त वापस लिया जाय।
जिला समिति की अध्यक्ष श्रीमति मंजू राहंगडाले ,उपाध्यक्ष जयशंकर विरहा ,निरंजन सिंह राजपूत ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश श्रीवास्तव ,भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष श्री नारायण सराठकर ,महामंत्री श्री कुंवर सिंह ,श्री भोजराज धोतके ,श्री कृपाशंकर सिंह वूलन मिल्स एम्पाईज , राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डाॅ.एम.के.मौर्य ,जिला सचिव रमेश शर्मा एवं दिनेश डेहरिया ,संजय डेहरिया ने सभी श्रमिक संघ का सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया हैं।