CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/ब्लॉक मुख्यालय अमरपुर में पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल आमने सामने भिड़ंत होने से 4 घायल एक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनको डिंडोरी रिफर किया गया बताया जाता है मौके पर पुलिस पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपुर पहुंचाया गया जहां उपचार जारी मुकेश राम सिंह उम्र 23 वर्ष जाति गोंड सरई टोला देव्हारा ,रामकुमार इंदू सिंह उम्र 35 वर्ष जाति गोंड सरई टोला, चलाक बैगा सरल टोला , एवन लाल सिंह 18 वर्ष जाति गोंड सीधी शाहपुर ,नारायण हनुमान 30 वर्ष जाति गोड घोसिया विक्रमपुर,बताया जा रहा है शाहपुर से देवरी जाते वक्त अमरपुर पेट्रोल पंप के किनारे मोटरसाइकिल आमने-सामने भिड़ंत होने से चार घायल एक की स्थिति गंभीर जिनको डिडोरी रेफर किया गया