CCN/कॉर्नसिटी
छिंदवाडा/दमुआ:- दमुआ थाना क्षेत्र के अंर्तगत सारणी रोड आज सुबह मोटरसाइकिल सवार युवक खड़े ट्रक पर जा टकराया जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार दमुआ से 6 किलोमीटर दूर दमुआ सारणी रोड पर झिरी घाट के पास आज सुबह लगभग। 5 बजे एक युवक खड़े ट्रक पर पीछे से जा टकराया टक्कर इतनी तेज थी कि युवक मोटरसाइकिल सहित ट्रक के पीछे जा फसा ओर उसकी सर में चोट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चांदामेटा निवासी गुलशन विश्कर्मा के रूप में हुई है।जो सुबह चांदामेटा से पाथाखेड़ा जा रहा था।
दमुआ से शेख मुंतजिर की रिपोर्ट…