यात्रियों के लिए जारी,वैक्सीन लेनेवालों को क्वारंटीन से छूट

UK से आने वाले यात्रियों के लिए जारी संशोधित ट्रैवल एडवाइजरी कैंसल, वैक्सीन लेनेवालों को क्वारंटीन से छूट

 ccn/डेस्क 

भारत सरकार ने जब ब्रिटिश सरकार को उसी की भाषा में जवाब दिया, तो उन्हें झुकना पड़ा। अब भारत ने भी कदम पीछे हटा लिए।

भारत सरकार ने यूके से आने वाले यात्रियों की अतरिक्त जांच और पाबंदियों से जुड़े कोविड-19 संबंधी ट्रैवल एडवाइजरी को वापस ले लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि 1 अक्टूबर 2021 को भारत आने वाले यूके के नागरिकों के लिए संशोधित दिशानिर्देश वापस ले लिए गए हैं और अब यूके से भारत आने वालों के लिए 17 फरवरी, 2021 के समय के दिशानिर्देश लागू होंगे। भारत ने ये फैसला ब्रिटेन के उस संशोधित फैसले के बाद लिया है, जिसके मुताबिक कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके भारतीयों को इंग्लैंड पहुंचने पर क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम बोरिश जॉनसन की फोन पर बात हुई थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ साझा लड़ाई पर चर्चा की थी।