15°C New York
April 19, 2025
युवक ने फांसी पर झूला  मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया
मध्यप्रदेश

युवक ने फांसी पर झूला मामला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया

CCN
Aug 15, 2021

 

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरिया मे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या किया बताया जाता है कि भोजन करने के बाद रात्रि में बिना बताए घर से चला गया इसके बाद परिजनों द्वारा खोज के लिए निकले तो घर के नजदीक बाबुल के पेड़ में गणेश बनवासी लटकते हुए मिला तो परिजन में हफरा तफरी मच गया मृतक गणेश वनवासी पिता सुखसेन बनवासी ग्राम पिपरिया परिजनों द्वारा पुलिस थाना डिंडोरी जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई मोके पर पुलिस पहुंच कर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया पीएम उपरांत शव को परिजनों को सौंपा गया