CCN/डिडोरी ब्यूरो चंद्रिका यादव
डिंडोरी-जिले में रसोईया संघ ने अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए आज जन सुनवाई महिला पुरुष सेकड़ो की संख्या में मध्यान भोजन रसोइयों का मानदेय बढ़ाने एवं नियामित भुगतान जैसे अन्य माँगो के निराकरण को लेकर कलेक्ट्रेड पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ।जिसमें उन्होने अपनी समस्याओं को क्रम वद्ध दर्शया है। मध्यान भोजन बनाने बाले रसोईयों का मानदेय 15.000 हजार रुपये की जावे,मनरेगा मजदूरों को 269 रुपये प्रति दिन की मजदूरी दी जा रही है।और शासकीय स्कुलो में मध्यान भोजन रसोईयों को 2000 हजार रुपये मानदेय के रूप में दिया जा रहा है यह कम है।जबकि रसोईया सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कुलो में काम करते हैं।
जबाकि रसोईया 15 से 20 वर्षो से लगातार सरकार के आदेशों का पालन करते हुए पूर्ण रूप से अपने कर्तव्यों का पालन कर रहा है।उसके बावजूद भी रसोईयों को मन चाहा निकाल कर दर संख्या कम होने पर अलग से भर्तीया कर लिया जाता है जबकि रसोईया लंबे समय से पूर्ण कर्तब्यनिष्टा के साथ स्कुलो में सेवा देते आ रहे है। यह कि पेंशन अनुकम्पा सुबिधा भी सरकार को मध्यान भोजन बनाने वाले रसोईयो को देना चाहिए।इन सभी माँगो को लेकर मध्यान भोजन रसोईया संघ ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ओर अपील की है कि दया करते हुए माँगो पे स्वीकृति देने की कृपा करें।जिसमे गीता वाई सारथी, आरती सोनी फूल दास टांडिया एवं समस्त मध्यान भोजन रसोईया उपस्थित थे।