राज्यपाल श्री पटेल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल के हवाई पट्टी ईमलीखेड़ा
पहुंचने पर किया गया स्वागत एवं आत्मीय अभिनंदन

छिन्दवाड़ा/ /मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल छिन्दवाडा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के अपने दो दिवसीय भ्रमण पर चार्टर प्लेन से हवाई पट्टी ईमलीखेड़ा छिन्दवाडा पहुंचे। राज्यपाल श्री पटेल का हवाई पट्टी ईमलीखेड़ा में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन के साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया । इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू व श्री विजय झांझरी, पूर्व महापौर नगर निगम श्रीमती कांता सदारंग, पूर्व अध्यक्ष भारिया विकास प्राधिकरण श्रीमती उर्मिला भारती, पूर्व विधायक श्री ताराचंद बावरिया, अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा भी स्वागत और आत्मीय अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व पत्रकारगण भी उपस्थित थे ।

 

 

 

राज्यपाल श्री पटेल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल छिन्दवाडा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया के अपने दो दिवसीय भ्रमण पर आज फॉरेस्ट रेस्ट हाउस तामिया पहुंचे। राज्यपाल श्री पटेल को फॉरेस्ट रेस्ट हाउस तामिया में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक श्री विवेक अग्रवाल के साथ ही अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।