CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/जनपद पंचायत अमरपुर के नजदीकी ग्राम रामगढ़ में अवर फूडस प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा कृषक प्रशांत ठाकुर को दाल मिल प्रसंस्करण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास प्रारंभ किया गया है जिसका शुभारंम्भ मल्ली मल्ली बाई अध्यक्ष जनपद पंचायत अमरपुर द्वारा फीता काटकर किया गया प्रवेश उपरांत मालती तिवारी श्याम कुमारी दुबे धोबी सिंह परस्ते जनपद सदस्यों द्वारा स्वीच दबाकर मशीन चालू कर प्रसंस्करण प्रारंभ किया गया तदोपरांत अतिथियों के स्वागत उपरांत संस्था के प्रदेश प्रबंधक सूरज रजक द्वारा यह कंपनी से प्रदाय प्रसंस्करण की विस्तृत जानकारी देते हुए पूरे जिले में स्थापित प्रसंस्करणो की जानकारी भी दी गई संस्था के ही तेजस जी द्वारा भी अपने संबोधन मैं और भी अनेक प्रकार की मशीनों की कैसे उपलब्ध कराया जाता है जिसकी पूरी प्रक्रिया की समझाइश दी गई इस मौके पर विनय पटेल खंड पंचायत अधिकारी ,संजय सिगोरे ,अरुण पटेल सहायक उप निरीक्षक, अमृत सिंह ठाकुर ,मीना परते जिला प्रबंधक, राजेश पांडे ब्लॉक समन्वयक संस्था , टेटरी मैनेजर फलस्वरूप झारिया, ऑपरेशन एक्सिक्यूटिव अमित सक्सेना ,वी डी आई, रोहित मरावी ,समीर विसेन ऑपरेशन इंचार्ज ,अंकित राणा, राम ललन विश्वकर्मा, टेक्नीशियन संदीप वरकडे, साधना कछवाहा, आशीष ठाकुर, राकेश बर्मन, नवल बनवासी, दउआलाल, शाहिद तुर्क, प्रदीप बनवासी, सफीक खान, संतोष उईके आदि भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे सभा का सफल संचालन महेंद्र सिंह ठाकुर कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष अमरपुर द्वारा की गई

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.