रावण दहन से भावनाएं आहत, लगे रोक

CCN/कॉर्नसिटी

गोंडवाना भुमका संघ बिछुआ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। भुमका संघ के शंकर इनवाती के ने ज्ञापन में बताया कि रावण एवं महिषासुर आदिवासी समुदाय के पूर्वज थे। रावण दहन और महिषासुर के गलत चित्रण से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इसलिए इन पर रोक लगाई जाए।

छिन्दवाड़ा:-  गोंडवाना भुमका संघ बिछुआ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। भुमका संघ के शंकर इनवाती के ने ज्ञापन में बताया कि रावण एवं महिषासुर आदिवासी समुदाय के पूर्वज थे। रावण दहन और महिषासुर के गलत चित्रण से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इसलिए इन पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि कई आदिवासी संगठन हर साल इस सम्बन्ध में शासन- प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हैं। इसके बाद भी रावण दहन पर रोक तो दूर बल्कि रावण के पुतले का आकार बढ़ा दिया जाता है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है।