राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया चांद प्रखंड में शस्त्र पूजा

CCN/कॉर्नसिटी

(बताया शस्त्र और शास्त्र का महत्व)

छिंदवाड़ा -जिला मीडिया प्रभारी आकाश ठाकुर ने बताया की छिंदवाड़ा जिला के हर ब्लॉक में शस्त्र पूजन किया जा रहा है आज चांद प्रखंड में शस्त्र पूजन किया गया सभी कार्यकर्ताओं को हिंदू धर्म में शस्त्र का क्या महत्व है इस पर विस्तार से समझाया राष्ट्र धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अगर शास्त्र धारण करना पड़े तो सभी बजरंगी इसके लिए तैयार हैं विधि विधान से सभी कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजा किया जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग मंत्री हरीश ठाकुर, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत, जिला महामंत्री मुकेश रघुवंशी, चांद प्रखंड अध्यक्ष आनंद शहपुरिया, महामंत्री दुर्गेश प्रजापति, अहिप चांद प्रखंड अध्यक्ष राम पाटिल, महामंत्री विकास मराठा, गौ रक्षा परिषद नगर अध्यक्ष हरिओम रघुवंशी, अमन यादव , आदित्य मराठा , महेंद्र जुम्हारे , राहुल माहोरे , गोलू मालवी , राजा पंदराम , नमन कथूरिया , ऋतिक ठक्कर , योगेश वर्मा,मोहित साहू,उपस्थित थे