Get The Real Story
छिंदवाड़ा:- छिंदवाड़ा वन परिक्षेत्र के अमले ने सागौन तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है। तस्कर को पकड़ने के लिए पहले रेंजर ने सागौन खरीदने के लिए सौदा तय किया। जब वन अमला तस्कर को पकड़ने घेराबंदी कर बैठा था, इसी दौरान तस्कर ने मौके से भागने का प्रयास किया, जिसे वन अमले ने 15 किमी पीछा कर इमलीखेड़ा चौक पर पकड़ लिया। पकड़े गए पिकअप वाहन में 38 नग सौगान भरा हुआ था। वन अमले ने वाहन जब्त कर तस्कर के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है तथा तस्कर से पूछताछ की जा रही है कि वह यह सागौन कहां से लाता था तथा कहां-कहां सागौन की खेप पहुंचाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपूत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शेख फिरोज पिता शेख असगर मंसूरी निवासी सिरेगांव सरज चौरई सागौन की तस्करी करता है। परिक्षेत्र अधिकारी ने उस सागौन तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तथा खरीदार बनकर फोन लगाया, जिसके बाद सागौन खरीदने का तय हुआ तथा लिंगा में बन रही कॉलोनी में सागौन पहुंचाने की बात तय हुई। मंगलवार की देर रात लिंगा के समीप परिक्षेत्र अधिकारी व उनकी टीम घात लगाकर बैठी थीं इसी दौरान तस्कर पिकअप वाहन में अवैध सागौन भरकर अन्य तीन लोगों के साथ मौके पर पहुंचा था। इस दौरान पहले से तैनात वन अमले ने तस्करों को घेर लिया। मौका देखकर तस्कर वाहन लेकर फरार हो गया। वन अमले ने फरार पिकअप वाहन का लिंगा से पीछा करना शुरू कर दिया। वन अमले ने 15 किमी पीछा कर सागौन से भरे पिकअप वाहन को ईमलीखेड़ा चौक पर पकड़ लिया। वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद तस्कर से सागौन खरीदने की बात तय हुई जिसके बाद वह लिंगा आया, लेकिन वन अमले को देखकर भागने लगा था जिसके वाहन का पीछा कर ईमलीखेड़ा में पकड़ा गया। सागौन जब्त करने वाले दल में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपूत, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी सारंगबिहरी नागेश्वर प्रसाद तिवारी, वनरक्षक अमित साकरे, मनीराम खिलवाड़ी, नरेंद्र परमार तथा गोविंद तेकाम शामिल थे।