रेत कारोबारियों का विवाद शांत करने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, आरक्षक घायल

Hoshangabad News:सिवनीमालवा में गुरुवार रात करीब 11.30 बजे दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिलने के बाद एसआइ आरसी खातरकर, आरक्षक शैतान सिंह व सुमित सिंह पहुंचे थे। इसी दौरान आरक्षक सुमित सिंह के सिर में एक पक्ष के लोगों ने डंडा मार दिया। दूसरा वार उसके कान पर किया गया। बताया जा रहा है कि परवेज खान व नीतेश बाथव के बीच रेत को लेकर विवाद हुआ था। रेत कारोबार से जुड़े पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद शांत कराने पहुंचे सिवनीमालवा थाने के पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष ने हमला कर दिया, जिसमें एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरक्षक के कान व सिर में गंभीर चोट आई है। देर रात सिवनीमालवा थाने का बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे।

सिवनीमालवा में रेत कारोबार से जुड़े पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद शांत कराने पहुंचे सिवनीमालवा थाने के पुलिसकर्मियों पर एक पक्ष ने हमला कर दिया, जिसमें एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरक्षक के कान व सिर में गंभीर चोट आई है। देर रात सिवनीमालवा थाने का बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे।तीन दिन पहले परवेज खान की ट्राली पुलिस ने पकड़ी थी। परवेज को संदेह है कि नीतेश ने उसकी ट्रैक्टर ट्राली पकड़वाई है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। एसडीओपी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि आरक्षक सुमित की शिकायत पर परवेज खान, सिम्मी खान, अन्नाू खान, शाहरूख खान, खालिर पठान के विरुद्ध विभिन्ना केस दर्ज कर दो आरोपितों को हिरासत में लिया है, अन्य आरोपितों को पुलिस तलाश रही है।

पुलिस ने मौके से दो लोगों के गिरफ्तार किया है साथ ही हमलावरों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिस पक्ष ने हमला किया वह रेत का अवैध करोबार करता है।