CCN/कॉर्नसिटी
कामगार कांग्रेस के मजदूर अधिकार जागरूकता अभियान के तहत रविवार को अमरवाडा में बैठक हुई । इस दौरान 15 सितंबर के हल्लाबोल आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। मजदूरों ने बताया कि रोजगार गारंटी में काम नहीं मिल रहा है। मशीनों से काम कराया जाता है। आवास योजना योजना के फायदे से भी गरीब मजदूर वंचित हैं।
छिन्दवाड़ा/ अमरवाड़ा:- कामगार कांग्रेस के मजदूर अधिकार जागरूकता अभियान के तहत रविवार को अमरवाडा में बैठक हुई । इस दौरान 15 सितंबर के हल्लाबोल आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। इसके लिए मजदूर चौपाल लगाई जा रही है। मजदूरों ने बताया कि रोजगार गारंटी में काम नहीं मिल रहा है। मशीनों से काम कराया जाता है। आवास योजना योजना के फायदे से भी गरीब मजदूर वंचित हैं। महिलाओं ने बताया कि गरीबों को पट्टे नहीं जारी किए जा रहे। पूरा राशन नहीं मिल रहा। गरीब मजदूर कर्ज में जकडा हुआ है। लेकिन प्रदेश सरकार उनकी नहीं सुन रही। मजदूरों ने कहा कि वे हल्ला बोल आंदोलन में शामिल होंगे। बैठक में कामगार कांग्रेस के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा,विधानसभा अध्यक्ष बबलू डेहरिया, अमरवाडा ब्लाक अध्यक्ष सुखदेव वर्मा, हरई अध्यक्ष रामकृपाल डेहरिया,सिंगोढी अध्यक्ष फिरोज खान, उत्तम पिंपले, रमाकांत वंशकार, सीता बाई वर्मा, नेमी डेहरिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान हल्लाबोल आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।